Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -17-Sep-2022 हर लम्हा हसीन

*हर लम्हा हसीन*

सबकी ज़िन्दगी के साथ, तुम भी बहते जाओ
सुकून दे जो औरों को, बात वही कहते जाओ

एक दिन जरूर, ख़ूबसूरत जेवर बन जाओगे
हर हालात की चोटें, बराबर तुम सहते जाओ

बुराइयों का दामन थामकर, कब तक जियोगे
जीवन भर के लिए, हर बुराई से मरते जाओ

नफ़रतें फैल गई, चारों तरफ की फिजाओं में
प्यार का झरना बनकर, झर झर झरते जाओ

सच की राह में फिसलने, का खतरा है लेकिन
बेखौफ होकर इस राह में, कदम रखते जाओ

ख़ुद को बचाकर रखो, नापाक ख़्यालों से तुम
वर्ना ज़िन्दगी भर इनका, जुर्माना भरते जाओ

मौका मिला है जीने का, तो जी भरकर जियो
जब तक जियो, हर लम्हा हसीन करते जाओ

*ॐ शान्ति*

*मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर*

*मोबाइल नम्बर 9460641092*

   18
8 Comments

Raziya bano

18-Sep-2022 02:10 PM

बहुत खूब

Reply

Abhinav ji

18-Sep-2022 09:03 AM

Very nice👍

Reply

Wahhhh पूरी की पूरी रचना एकदम उत्कृष्ठ है हर एक लाइन बहुत ही बेहतरीन,,, मजा आ गया,,, दिल जीतने वाला लेखन

Reply